scorecardresearch
 

बरेली में स्थिति नियंत्रण में, कर्फ्यू में ढील नहीं

उत्तर प्रदेश के उपद्रवग्रस्त बरेली नगर में शनिवार की वारदात के बाद हालांकि कोई घटना नहीं हुई है, मगर तनाव की स्थिति बनी हुई है और आज 12वें दिन भी पांच थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश के उपद्रवग्रस्त बरेली नगर में शनिवार की वारदात के बाद हालांकि कोई घटना नहीं हुई है, मगर तनाव की स्थिति बनी हुई है और आज 12वें दिन भी पांच थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बरेली शहर में आज सुबह से कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन इसके बावजूद तनाव की स्थिति बनी हुई है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है पर ऐहतियात के तौर पर आज कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में ढील नहीं दी गयी है.

कल हुए पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद सुभाषनगर थाना क्षेत्र मे भी कर्फ्यू लगा दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि उपद्रवग्रस्त थाना क्षेत्रों में रैपिड ऐक्शन फोर्स तथा पुलिस पीएसी जवानों ने आज सुबह मार्च भी किया.

बरेली शहर के पांच कर्फ्यूग्रस्त थाना क्षेत्रों प्रेमनगर, सुभाषनगर, कोतवाली, बरादरी और किला में आज भी कर्फ्यू जारी रहा और कोई ढील नहीं दी गयी.

सुभाषनगर इलाके मे कल हुए पथराव, आगजनी और भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस द्वारा चलायी गयी रबर की गोलियो से नगर पुलिस अधीक्षक राकेश जौली सहित लगभग बीस लोग घायल हो गये थे. इसके बाद सुभाषनगर में भी कर्फ्यू लगा दिया गया था जबकि गत दो मार्च को शहर में हुए उपद्रव के बाद से चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू पहले से ही लागू था.

Advertisement
Advertisement