तेलंगाना के करीमनगर जिले में सोमवार को छह बच्चों की एक कुंड में डूब जाने से मौत हो गई. सभी की उम्र आठ से 13 साल के बीच है. बच्चे करीमनगर की सीमा पर स्थित पद्मनगर के पास निचले मनैर बांध (एएमडी) पर मौजूद कुंड में नहाने गए थे.
पुलिस ने बताया कि बच्चे पास के मैदान में क्रिकेट खेलने के बाद कुंड में नहाने गए थे, वे एक के बाद एक जलाशय में डूबते चले गए. बच्चे जब वापस घर नहीं पहुंचे, तो उनके माता-पिता उनकी खोज में निकले. एक बच्चा, जो कुंड में नहीं उतरा था, घबराया हुआ किनारे बैठा मिला.
पुलिस ने बताया कि छहों मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बच्चों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
इनपुट- IANS