लुधियाना के दोरहा इलाके में अमोनिया गैस टैंकर से जहरीली गैस लीक होने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग गैस की वजह से बीमार हुए. गैस से प्रभावित लोगों का अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना शुक्रवार-शनिवार देर रात की है. दोरहा बाई-पास रोड के पास ट्रक के फंसने से गैस के रिसाव का सिलसिला शुरू हुआ. जहरीली गैस में सांस लेने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गईय दोरहा पुलिस स्टेशन के एसएचओ रजनीश कुमार सूद ने कहा, 'मृतकों की लाश को लुधियाना अस्पताल ले जाया गया है.'
सूद ने बताया कि जहरीली गैस में सांस लेने की वजह से 100 लोग अब तक अस्पताल में इलाज कराने पहुंच चुके हैं. गैस के टैंकर का नंबर गुजरात का गुजरात का है. घटना के वक्त टैंकर लुधियाना की तरह से गुजरात की तरफ जा रहा था.
घटना के बाद दोरहा के आस पास के गांवों को खाला करा लिया गया है.
At Doraha, Ludhiana, plants & animals have died due to ammonia gas leak last night. NDRF team at evacuated village pic.twitter.com/oRjoXPUtTT
— ANI (@ANI_news) June 13, 2015
Village evacuated at Doraha, ammonia leak, affected at Khanna Hospital, respiratory problems, lacerations in tongue pic.twitter.com/yxvuFG4Pe2
— ANI (@ANI_news) June 13, 2015