scorecardresearch
 

पुलिस वाहन की चपेट में आने से छह की मौत

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थानान्तर्गत व्यस्ततम रायल मार्केट क्षेत्र में शनिवार को अनियंत्रित पुलिस वाहन से कुचल कर छह व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा एक दर्जन अन्य घायल हो गये.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थानान्तर्गत व्यस्ततम रायल मार्केट क्षेत्र में शनिवार को अनियंत्रित पुलिस वाहन से कुचल कर छह व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा एक दर्जन अन्य घायल हो गये.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ कैदियों को हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए लाने के बाद पुलिस वैन वापस जा रही थी तभी वैन के ब्रेक कथित रुप से फेल हो गए. अनियंत्रित वैन ने एक ऑटो, दो मोटर सायकलों को अपनी चपेट में लेने के बाद एक मिनी बस को टक्कर मार दी जिससे एक स्कूली छात्रा और एक महिला सहित चार व्यक्तियों की घटनास्थल पर और दो की अस्पताल में मृत्यु हो गयी.

इस घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने पुलिस वाहनों पर पथराव किया. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिये हल्का बल प्रयोग किया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि वैन के ब्रेक फेल नहीं हुए बल्कि चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.

Advertisement
Advertisement