scorecardresearch
 

पहली बार स्‍वतंत्रता दिवस पर तैनात होगी एंटी एयरक्राफ्ट गन

इस बार स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर पहली बार एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात की जाएगी. यही नहीं 5-6 मानव रहित विमान (यूएवी) को भी राजधानी दिल्‍ली की रक्षा करेंगे.

Advertisement
X

आतंकवादी हाफिज सईद की खुली धमकी और आतंकी हमले को लेकर आईबी की रिपोर्ट को ध्‍यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक रिव्‍यू मीटिंग हुई,  जिसमें स्‍वतंत्रता दिवस के दिन दिल्‍ली में 6 स्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था का फैसला किया गया है.

बैठक के बाद तय हुआ  कि इस बार 15 अगस्‍त को पहली बार एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात की जाएगी, जो किसी भी मानवरहित हमले से निपटने में सक्षम हैं. यानी कि अगर किसी खिलौनेनुमा या हवाई वस्‍तु से हमला होता है तो ये एंटी एयरक्राफ्ट गन दुशमन को मुंह तोड़ जवाब देंगी. 

Advertisement

इसके अलावा 5-6 मानव रहित विमान (यूएवी) भी तैनात किए जाएंगे. स्‍वतंत्रा दिवस से 24 घंटे पहले से ही नाइट विजन कैमरे, सर्विलांस सिस्‍टम और कंमाडो से लैस हैलिकॉप्‍टर को तैनात किया जाएगा. 6 किलोमीटर के दायरे में इमारतों की छतों पर स्निपर को तैनात किया जाएगा. यही नहीं इलाके की सभी ऊंची बिल्डिंगों को 24 घंटे पहले ही खाली करा कर सील कर दिया जाएगा.

राजधानी दिल्‍ली की सीमाएं 14 अगस्‍त की आधी रात से सील हो जाएंगी और हवाई मार्ग को भी स्‍वतंत्रता दिवस की सुबह 5 बजे से लेकर कार्यक्रम के अंत तक बंद रखा जाएगा.

इस मीटिंग में आईबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, दिल्‍ली पुलिस और एनएसए के प्रमुख शामिल थे.

इस तरह का होगा 6 स्‍तरीय सुरक्षा घेरा:

1 - 5-6 मानव रहित विमान (यूएवी) को तैनात किया जाएगा.
2 - 24 घंटे पहले से ही नाइट विजन कैमरे, सर्विलांस सिस्‍टम और कंमाडो से लैस हैलिकॉप्‍टर तैनात हो जाएंगे.
3 - 6 किमी के दायरे में बिल्डिंगों की छतों पर स्‍निपर तैनात होंगे.
4 -एंटी एयरक्राफ्ट गन भी तैनात होंगी.
5 - दिल्‍ली पुलिस भी स्निफर डॉग, एंटी बम स्‍क्‍वॉड के साथ गश्‍त करेगी और उनके पीछे-पीछे अर्धसैनिक बल होंगे.
6 - गुप्‍तचर विभाग के अधिकारी सादे कपड़ों में तैनात होंगे और उनके साथ ही आईबी भी नजर रखेगी.

Advertisement
Advertisement