scorecardresearch
 

नेपाल में छह मंत्रियों ने दिया इस्‍तीफा

नेपाल में सेनाध्यक्ष की बर्खास्तगी का मसला गहराता जा रहा है. सेनाध्यक्ष को हटाने के विरोध में छह मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

नेपाल में सेनाध्यक्ष की बर्खास्तगी का मसला गहराता जा रहा है. सेनाध्यक्ष को हटाने के विरोध में छह मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. एक तरफ सेना अलर्ट पर है तो माओवादी गुरिल्लाओं ने भी किसी परिस्थिति के लिए कमान कस ली है. मसलन किसी भी वक्त नेपाल में शुरू हो सकता है खूनी खेल.

माओवादी नेता और नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड और नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव के बीच ठन गई है. इस दुश्मनी की वजह बने हैं सेनाध्यक्ष कटवाल. प्रधानमंत्री प्रचंड ने कटवाल को हटाने की सिफारिश राष्ट्रपति राम बरन यादव से की थी. लेकिन राष्ट्रपति ने उनकी सिफारिश को खारिज कर दिया. इसकी कई वजह रहीं.

दरअसल सेनाध्यक्ष कटवाल का सेना पर कड़ा नियंत्रण है. साथ ही इंटेलीजेंस पर भी उनकी बढ़िया पकड़ है. फिर कटवाल को हटाने की कोई ठोस वजह भी नहीं थी. साथ ही राष्ट्रपति भी नहीं चाहते कि सेना की कमान माओवादियों के हाथ में जाए.

सेनाध्यक्ष को ना हटाने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री प्रंचड और राष्ट्रपति राम बरन यादव में ठन गई. नेपाल सरकार ने कटवाल को पद से बर्खास्त करने की घोषणा कर दी. लेकिन सरकार के इस फैसले के खिलाफ सेना प्रमुख रूक्मांगद कटवाल ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया.

Advertisement
Advertisement