छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोदली गांव से पुलिस ने छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र और बांगापाल थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने के आरोपी छह नक्सली बोदली गांव में छिपे हुए हैं.
सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस बल और विशेष पुलिस अधिकारियों का संयुक्त दल गांव के लिए रवाना किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल जब गांव पहुंचा तब नक्सली वहां से भागने लगे बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ आसपास के विभिन्न थानों में हत्या और हत्या के प्रयास समेत अन्य मामले दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.