बंगाल-बिहार बॉर्डर पर स्थित मालदा में एक रेलवे क्रॉसिंग पर शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को सुबह हुए इस हादसे में मरने वाले 3 बच्चे और 3 महिलाएं हैं.
ये सभी हरीशचंद्रपुर स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर शताब्दी एक्सप्रेस के नीचे आए गए. अधिकारियों के मुताबिक एक ही परिवार के सात लोग रेलवे क्रॉसिंग से पटरी पार करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि उस वक्त सिग्नल रेड था.
ये सभी लोग बिहार के रहने वाले बताए जाते हैं. हादसे से जुड़ी और जानकारी का फिलहाल इंतजार है.