scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिस प्रशासन में मामूली फेरबदल करते हुए चार जिलों के पुलिस प्रमुखों सहित छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिस प्रशासन में मामूली फेरबदल करते हुए चार जिलों के पुलिस प्रमुखों सहित छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया.

गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि फैजाबाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर के एस राठौर को बुलन्दशहर जिले का पुलिस प्रमुख बना दिया गया है, जहां वे एस.एन सिंह की जगह लेंगे. जिन्हें फैजाबाद जिले का पुलिस प्रमुख बनाया गया है.

केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे भानु भाष्कर को मथुरा जिले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जहां वे रामभरोसे की जगह लेंगे. जिन्हें फतेहपुर जिले का पुलिस कप्तान बना दिया गया है.

प्रवक्ता ने बताया है कि फेरबदल के तहत चन्दौली के जिला पुलिस अधीक्षक रामपाल और पीएसी की 26वीं वाहिनी के सेनानायक डी सी मिश्रा के पदों में अदला-बदली की गयी है.

Advertisement
Advertisement