scorecardresearch
 

सियाचिन में बर्फीली चट्टान खिसकी, 6 सैनिक शहीद, एक लापता

सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में रविवार को बर्फीले तूफान में छह सैनिकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य लापता हो गया.लद्दाख क्षेत्र के सियाचिन ग्लेशियर इलाके में रविवार को एक बर्फीली चट्टान खिसकर सेना की एक चौकी पर आ गिरी. चट्टान के नीचे दबकर छह सैनिक शहीद हो गए, एक सैनिक लापता है.

Advertisement
X

लद्दाख क्षेत्र के सियाचिन ग्लेशियर इलाके में रविवार को एक बर्फीली चट्टान खिसकर सेना की एक चौकी पर आ गिरी. चट्टान के नीचे दबकर छह सैनिक शहीद हो गए, एक सैनिक लापता है. श्रीनगर स्थित सेना की 15वीं कोर के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जे. एस. बरार ने इस बारे में जानकारी दी.

Advertisement

बरार ने बताया, 'आज (रविवार) जम्मू एवं कश्मीर के सियाचिन ग्लेशियर इलाके के सब-सेक्टर हनीफ, टरटक में हुए एक हादसे में बर्फ की चट्टान के नीचे दबकर छह जवान शहीद हो गए. असम रेजिमेंट का एक जवान लापता है. सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर 17 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी हमारी चौकी एक बर्फ की चट्टान के नीचे दब गई. खोजी कुत्तों को साथ लेकर बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया.'

उल्लेखनीय है कि लद्दाख क्षेत्र का सियाचिन याचिन ग्लेशियर विश्व का सबसे ऊंचा रणक्षेत्र माना जाता है, जहां भारत और पाकिस्तान के सैनिक सालभर अपनी-अपनी सरहदों पर तैनात रहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement