सूरत के एक संस्थान ने रैगिंग के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए छह छात्रों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया और 28 अन्य को दंडित किया है.
सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी ने अपनी रैगिंग विरोधी समिति की सिफारिश के आधार पर द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है.
इस हफ्ते के शुरू में प्रथम वर्ष के करीब 15 छात्रों ने अपने वरिष्ठों के खिलाफ रैगिंग की शिकायत अधिकारियों के पास की थी और इसकी जांच रैगिंग विरोधी समिति ने की थी.