scorecardresearch
 

रेप के आरोपी नारायण साईं फरार, पुलिस की 6 टीमें पीछे लगीं

सूरत की दो बहनों के यौन शोषण का केस दर्ज कराने के बाद आसाराम के बेटे नारायण साईं फरार हो गए हैं. अब उन्हें पकड़ने के लिए सूरत पुलिस ने छह टीमें  बनाई हैं, जो जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

सूरत की दो बहनों के यौन शोषण का केस दर्ज कराने के बाद आसाराम के बेटे नारायण साईं फरार हो गए हैं. अब उन्हें पकड़ने के लिए सूरत पुलिस ने छह टीमें  बनाई हैं, जो जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं.

Advertisement

आसाराम के लाडले के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है, ताकि वह विदेश न भाग सकें.

देखें: आसाराम और बेटे नारायण साईं के गंदे खेल का खुलासा

आसाराम की पत्नी और बेटी पर भी आरोप
सूरत की दो बहनों ने एफआईआर में जो कुछ लिखवाया है, वह भक्ति के भरोसे को तोड़ने के लिए काफी है. दोनों बहनों का आरोप है कि आसाराम और नारायण साईं ने उनसे बलात्कार और अप्राकृतिक संबंध ही नहीं बनाए बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी.

बहनों के आरोप के मुताबिक, करतूत में आसाराम की पत्नी और बेटी भी शामिल थीं. बीवी लक्ष्मी और बेटी भारती के खिलाफ दबाव बनाने के आरोप थे.

पढ़ें: लड़कियां भेजती थीं नारायण साईं को लव लेटर

उन आरोपों के आधार सूरत और अहमदाबाद में केस दर्ज हो चुका है. बताया जाता है कि लुक आउट नोटिस जारी होने से ठीक पहले नारायण साईं जयपुर में थे लेकिन अब अपने परिवार समेत फरार हैं.

Advertisement

नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं: पीड़िता
मंगलवार की शाम एक पीड़िता मीडिया के सामने आई और उसने धर्म का चोला पहनकर घूम रहे आसाराम और उनके बेटे का सारा काला चिटठा खोल कर रख दिया. महिला ने बताया कि उसका नारायण साईं से सम्पर्क 2001 में हुआ था और वह 2005 तक उनके साथ रही थी.

पढ़ें: पीड़िता ने खोला बाप-बेटे का कच्चा चिट्ठा

उन्होंने कहा, 'किसी को पता नहीं चलता है कि वह उनके चंगुल में कब और कैसे फंस जाता है. सजा देना कानून का काम है लेकिन में चाहती हूं कि उन्हें फांसी होनी चाहिए.' सबूत के बारे में पूछने पर महिला ने कहा कि उनका और नारायण साईं का नार्को टेस्ट करवा लिया जाए, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement