scorecardresearch
 

कर्नाटक में छह वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिरा

कर्नाटक के बगलकोट जिले में रविवार को एक छह वर्षीय बालक सूखे बोरवेल में जा गिरा. बच्चा करीब 100 फीट की गहराई में फंस गया है.

Advertisement
X

कर्नाटक के बगलकोट जिले में रविवार को एक छह वर्षीय बालक सूखे बोरवेल में जा गिरा. बच्चा करीब 100 फीट की गहराई में फंस गया है. यह घटना राज्य की राजधानी बेंगलुरु से करीब 550 किलोमीटर दूर बादामी के समीप एक गांव में घटी है.

Advertisement

घटनास्थल पर जिले के प्रभारी मंत्री एस. आर. पाटिल ने बताया, 'बच्चा अपने भाइयों और दोस्तों के साथ खेलने के दौरान अचानक बोरवेल में गिर गया. इलाके में बारिश न होने के कारण जून में यह बोरवेल खोदा गया था और उसे खुला ही छोड़ दिया गया.'

जिला अधिकारियों ने पुलिस और सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के विशेषज्ञों की मदद से राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है. बोरवेल के समानांतर एक कुआं खोदा जा रहा है ताकि बच्चे को उसके सहारे निकाला जा सके.

पाटिल ने कहा, 'क्लोज सर्किट कैमरे पर बच्चे के हाथ-पांव के हरकत में होने को देखते हुए एक पाइप के सहारे उस तक आक्सीजन पहुंचाया जा रहा है.' भारी वर्षा के कारण राहत कार्य पर असर पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement