कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस येदुरप्पा पर हासन में एक व्यक्ति ने चप्पल उछाल दिया. पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के रैलियों के दौरान नेताओं पर जूते-चप्पल उछालने का चलन सा चल पड़ा है. इससे पहले गृह मंत्री पी चिदंबरम सहित प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पीएम इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस के कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल पर भी जूते या चप्पल फेंका गया है. इसके साथ ही फिल्म अभिनेता जीतेंद्र पर भी चप्पल फेंका जा चुका है.