मणिपुर के छुरछंदपुर इलाके में गुरुवार को मामूली तीव्रता का भूकंप आया.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि तड़के तीन बज कर 37 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 थी.
भूकंप का केंद्र 24.3 डिग्री उत्तरी अक्षांस और 93.1 डिग्री पूर्वी देशान्तर पर था.
इस झटके के कारण कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार रात नेपाल के हिस्से में रात 11 बज कर 12 मिनट पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था.