scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी पर नीतीश का निशाना, 'देवालय से पहले शौचालय' में कुछ भी नया नहीं

शौचालय-देवालय विवाद को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देवालय से पहले शौचालय कोई नया नारा नहीं है, बिहार ऐसे मुद्दों को अमल करने में सबसे आगे रहा है.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

शौचालय-देवालय विवाद को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देवालय से पहले शौचालय कोई नया नारा नहीं है, बिहार ऐसे मुद्दों को अमल करने में सबसे आगे रहा है.

Advertisement

मोदी के बयान को लेकर पैदा हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा, 'देवालय से पहले शौचालय' वाले नारे में कुछ भी नया नहीं है. हमने पहले भी इस तरह के नारे का इस्तेमाल किया है. बिहार ने इन मुद्दों पर आगे बढ़कर काम किया है.

दरअसल, दिल्ली में युवाओं के एक कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में पहले शौचालय हों, फिर देवालय. उनके इस बयान के बाद सियासतदानों के बीच बयानों का दौर चल पड़ा था. वीएचपी ने तो इसे हिंदू धर्म का अपमान करार दिया था. हालांकि उनकी पार्टी अब तक मोदी का बचाव करती रही है.

वहीं, चारा घोटाले के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि इससे पहले भी कई बार उनका नाम चारा घोटाले में घसीटा गया है. उन्हें नहीं पता कि ऐसा कब तक होता रहेगा.

Advertisement

आपको बता दें कि नीतीश कुमार पर चारा घोटाले के एक आरोपी ने एक करोड़ रुपये देने का का आरोप लगाया था. इस मामले में मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका पर आगामी 22 नवंबर को सीबीआई कोर्ट में सही रिपोर्ट पेश करेगी.

सुशील मोदी का 'नमो' गुणगान
वहीं, दूसरी तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 'नमो' गुणगान में जुट गए हैं. सुशील मोदी ने ट्वीट किया, 'मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर 12 साल पूरे किये. लगातार तीसरी बार गुजरात का मुखिया बनना, यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं. बधाई!'

मोदी की तारीफ करते हुए सुशील मोदी ने लिखा, 'एक इंसान जिसने रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान से शुरुआत की आज उसने राजनीति में नए मुकाम को हासिल कर लिया है. वह इंसान और कई नहीं... नमो है.'

सुशील मोदी का नमो गुणगान यहीं नहीं रुका. उन्होंने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी ने मुश्किल परिस्थितियों को मौके में तब्दील किया. उन्होंने राजा नहीं बल्कि सेवक की तरह काम किया. जिसकी शिक्षा उन्हें आरएसएस से मिली.'

Advertisement
Advertisement