विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई. बातचीत के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने एसएम कृष्णा को पाकिस्तान आमंत्रित किया जिसे कृष्णा ने स्वीकार कर लिया है.
कृष्णा ने बीते गुरुवार राज्यसभा को बताया था कि वह अगले ही दिन कुरैशी से बातचीत करने वाले हैं लेकिन सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कार्यक्रम तय नहीं हो पाने के चलते ऐसा नहीं हो सका.
टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच इस बात पर चर्चा हुई कि कब और कहां उनके बीच मुलाकात हो सकती है. बातचीत के दौरान कुरैशी ने कृष्णा को पाकिस्तान आने का न्योता दिया जिसे कृष्णा ने स्वीकार कर लिया है. भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा 15 जुलाई को पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे.
टेलीफोन पर हुई बातचीत के विषय में कहा गया है कि दोनों विदेश मंत्री पाकिस्तान में मिलेंगे. थिम्पू में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी ने अपने-अपने देश के विदेश मंत्री और विदेश सचिव से यथासंभव जल्द बैठक करने को कहा था. यह बातचीत उसी का नतीजा है.