scorecardresearch
 

15 जुलाई को पाक जाएंगे एस एम कृष्णा

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई. बातचीत के दौरान पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने एसएम कृष्‍णा को पाकिस्‍तान आमंत्रित किया जिसे कृष्‍णा ने स्‍वीकार कर लिया है. कृष्‍णा 15 जुलाई को पाकिस्‍तान जाएंगे.

Advertisement
X

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई. बातचीत के दौरान पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने एसएम कृष्‍णा को पाकिस्‍तान आमंत्रित किया जिसे कृष्‍णा ने स्‍वीकार कर लिया है.

Advertisement

कृष्णा ने बीते गुरुवार राज्यसभा को बताया था कि वह अगले ही दिन कुरैशी से बातचीत करने वाले हैं लेकिन सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कार्यक्रम तय नहीं हो पाने के चलते ऐसा नहीं हो सका.

टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच इस बात पर चर्चा हुई कि कब और कहां उनके बीच मुलाकात हो सकती है. बातचीत के दौरान कुरैशी ने कृष्‍णा को पाकिस्‍तान आने का न्‍योता दिया जिसे कृष्‍णा ने स्‍वीकार कर लिया है. भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्‍णा 15 जुलाई को पाकिस्‍तान के दौरे पर जाएंगे.

टेलीफोन पर हुई बातचीत के विषय में कहा गया है कि दोनों विदेश मंत्री पाकिस्‍तान में मिलेंगे. थिम्पू में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी ने अपने-अपने देश के विदेश मंत्री और विदेश सचिव से यथासंभव जल्द बैठक करने को कहा था. यह बातचीत उसी का नतीजा है.

Advertisement
Advertisement