scorecardresearch
 

'छोटे राज्‍यों को मिल रहा है अच्‍छे शासन का लाभ'

इंडिया टुडे के एडिटर इन चीफ अरूण पुरी ने सोमवार को कहा कि छोटे राज्‍यों में हो रहे विकास का मुख्‍य कारण वहां की उत्‍कृष्‍ट शासन प्रणाली है, वहीं बड़े राज्‍य अभी इस मामले में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.

Advertisement
X

इंडिया टुडे के एडीटर इन चीफ अरूण पुरी ने सोमवार को कहा कि छोटे राज्‍यों में हो रहे विकास का मुख्‍य कारण वहां की उत्‍कृष्‍ट शासन प्रणाली है, वहीं बड़े राज्‍य अभी इस मामले में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.

41 पुरस्‍कारों को होगा वितरण
7वें इंडिया टुडे स्‍टेट ऑफ स्‍टेट्स अवार्ड के उद्धाटन समारोह के दौरान अरुण पुरी ने कहा कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण हिमाचल प्रदेश है जहां शिक्षा और स्‍वास्‍थ अन्‍य राज्‍यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है. इस समारोह में 41 पुरस्‍कारों का वितरण किया जाएगा जिनमें गुणवत्ता के आधार पर हर मामलों में अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले राज्‍यों को पुरस्‍कृत किया जाएगा. पुरी ने कहा कि इस पुरस्‍कार समारोह में विभिन्‍न राज्‍यों में हो रहे विकास और उनसे जुड़े कई मुद्दों पर वाद-विवाद का आयोजन किया जाएगा.

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राज्‍य को मिलेगा पुरस्‍कार
इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित 7वें इंडिया टुडे स्‍टेट ऑफ स्‍टेट्स अवार्ड की घोषणा आज की जाएगी. राजधानी दिल्‍ली के ताज पैलेस होटल में होने वाले इस कार्यक्रम में इस वर्ष कुल 41 पुरस्‍कारों का वितरण किया जाएगा, जिनमें हर श्रेणी में बेहरीत प्रदर्शन करने वाले राज्‍य शामिल होंगे. ये पुरस्‍कार अपने राज्‍यों के विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभिन्‍न पार्टियों के मुख्‍यमंत्रियों की कार्य प्रणाली के आधार पर वितरित किए जाएंगे. जिन श्रेणीयों के आधार पर ये पुरस्‍कार वितरित किए जाएंगे उनमें कृषि, शिक्षा, निवेश, स्‍वास्‍थ, कानून व्‍यवस्‍था, इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और माइक्रो इकॉनामी शामिल हैं.

भारत निर्माण अवार्ड भी शामिल
इनमे विशेष श्रेणी में सातवां भारत निर्माण अवार्ड भी शामिल है. इस कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी होंगे. अन्‍य केंद्रीय मंत्रियों में कृषि मंत्री शरद पवार, शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी और मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्‍बल भी शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement