scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश बोर्ड के नतीजे घोषित, छोटे शहरों से निकले टॉपर

मध्य प्रदेश बोर्ड के जारी हुए रिजल्ट में बारहवीं में लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है. मंगलवार को जारी नतीजों में जहां 76.31 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं तो वहीं 68.94 फीसदी लड़के पास हुए हैं.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में छोटे शहरों के विद्यार्थियों ने मारी बाजी (सांकेतिक तस्वीर)
मध्य प्रदेश में छोटे शहरों के विद्यार्थियों ने मारी बाजी (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

मध्यप्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज घोषित कर दिये गए. नतीजों में सबसे खास बात है कि दसवीं और बारहवीं दोनों में टॉपर भोपाल-इंदौर जैसे बड़े शहरों से नहीं बल्कि छोटे शहरों से निकल कर आये हैं. छोटे शहरों के छात्रों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं. दसवीं में सागर के रहने वाले गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 499 अंकों के साथ पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.

सिर्फ यही नहीं, दसवीं में टॉप 10 छात्रों में भी छोटे शहरों का दबदबा दिखा जिसमें सागर, दमोह, आगर-मालवा, मन्दसौर और उज्जैन के छात्र शामिल हैं. गौर करने वाली बात यह है कि बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहरों में सुविधाएं बेहद कम होती हैं. ऐसे में छोटे शहरों के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय है.

सिवनी की दृष्टि बनी बारहवीं की टॉपर

Advertisement

बारहवीं में आर्ट्स स्ट्रीम की दृष्टि सनोडिया ने टॉप किया है. दृष्टि ने 500 में से 479 अंक हासिल किए हैं. दृष्टि सिवनी की रहने वाली है. वहीं बारहवीं में साइंस-मैथ्स में अशोकनगर के आर्या जैन ने 486 नम्बरों के साथ टॉप किया है. बारहवीं कक्षा में कॉमर्स में भोपाल के विवेक गुप्ता ने 486 अंकों के साथ टॉप किया है तो वहीं साइंस-बायो ग्रुप में ग्वालियर के श्रीजन श्रीवास्तव ने 481 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.

लड़कियों ने मारी बाज़ी

एमपी बोर्ड के जारी हुए रिजल्ट में बारहवीं में लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है. मंगलवार को जारी नतीजों में जहां 76.31 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं तो वहीं 68.94 फीसदी लड़के पास हुए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement