वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को इस तरह बनाया जाएगा जिससे देश के छोटे व्यापारियों को लालफीताशाही का सामना न करना पड़े. जीएसटी पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की उच्चाधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने यहां कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के ‘जीएसटी पर व्यापारी सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास होगा कि जीएसटी कानून बेहद सरल और पारदर्शी हो.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
मोदी ने पूरे देश को एक मंडी के रूप में विकसित करने की वकालत करते हुए कहा कि पूरे देश में सभी राज्यांे की सीमाओं से चेक पोस्ट और बैरियर हटाए जाने चाहिए, जो देश में बिना बाधा रोकटोक के व्यापार के लिए जरूरी है.
सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने इस मौके पर कहा कि खुदरा क्षेत्र के संरक्षण पर पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे देश के लाखों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है.