केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी के किसी भी नेता के साथ बहस करें तो लोगों को उनकी असली क्षमता का पता चल जाएगा. ईरानी से कोलकाता में एक सत्र के दौरान पूछा गया था कि क्या गांधी के पक्ष में जनता की बढ़ती राय बीजेपी के लिए चिंता की बात है.
स्मृति ईरानी ने सवाल पर असहमति जताते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि व्यक्ति की वास्तविक क्षमता का लोगों को तब पता चलेगा जब वह किसी बहस के मंच पर पहुंचते हैं. 2.0 (राहुल गांधी) को एक मंच पर आना चाहिए. देश के किसी भी हिस्से में बहस के लिए, किसी भी मंच पर बीजेपी से किसी भी व्यक्ति को चुन लें, फिर देखते हैं कि 2.0 में कितनी क्षमता है.’
ईरानी ने कहा कि वह खुद राहुल गांधी के साथ बहस करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे उनसे (राहुल) बहस करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वह तैयार नहीं होंगे.’
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच कड़ी राजनीतिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती-रहती है. राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी से ईरानी साल 2014 में चुनाव भी लड़ चुकी हैं. साथ ही लगातार अमेठी का दौरा कर स्थानीय लोगों के बीच अपनी राजनीतिक पैठ बढ़ाने में लगी हुई हैं.