स्मृति ईरानी ने आज से ठीक दो साल पहले पहले चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरे को पकड़ा था. स्मृति ने 3 अप्रैल 2015 को गोवा के फैब इंडिया के शोरूम में खुफिया कैमरा पकड़े जाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उस वक्त स्मृति मानव संसाधन मंत्री थीं.
बता दें, स्मृति ईरानी ने खुद कलांगुते पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टोर को सील कर दिया था. साथ ही पुलिस ने मामले में सख्ती बरतते हुए शोरूम में वीडियो रिकॉर्डिंग की हार्ड डिस्क तक जब्त कर ली थी.
इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. स्मृति ईरानी और उनके पति छुट्टियों पर गोवा आए हुए थे. स्मृति के मुताबिक, कैमरा का एंगल चेंजिंग रूम की तरफ था.
कैमरे के बारे में पता चलते ही स्मृति ने अपने पति को सबसे पहले बताया था. शिकायत में स्मृति ने बताया था, 'कैमरे से पेट तक की तस्वीरें दिखती हैं, जो कि काफी गलत है.'