इत्तेफाक ही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली बहन रक्षाबंधन के दिन नई मुश्किलों में फंस गईं. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर एक बार फिर बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सच्चाई और ईमानदारी के लिए उनकी निष्ठा पर सवालिया निशान लगाए हैं.
दूसरी ओर MIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मानव संसाधन मंत्री के येल यूनिवर्सिटी की डिग्री के दावे को खारिज दिया है. उन्होंने कहा, 'येल यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम सात दिनों का था, और मैंने भी उसमें भाग लिया था. यह एक सर्टिफिकेट कोर्स था, डिग्री नहीं. उन्होंने हमें कोर्स में भाग लेने का सर्टिफिकेट दिया था. जो बताया जा रहा है और सर्टिफिकेट कोर्स में अंतर होता है.'
दरअसल शनिवार को इंडिया टुडे वुमन समिट में स्मृति ने बताया था कि उनके पास येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है. इस पर कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि अगर ऐसा है तो इसका जिक्र उन्होंने चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में क्यों नहीं किया? कांग्रेस ने स्मृति पर बार-बार डिग्री बदलने का आरोप लगाया है.
Our HRD minister says she has a
degree from Yale University as tweeted by @rahulkanwal today. Sure. Here it is-->
http://t.co/ohoHCEnINA
— Priyanka
Chaturvedi (@priyankac19) August 9,
2014
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा, 'एचआरडी मिनिस्टर अपने एफिडेविट में येल यूनिवर्सिटी की डिग्री का जिक्र करना भूल गईं. लेकिन उनके हर एफिडेविट में अलग-अलग डिग्री का जिक्र है. यह मंत्री पद के लिए शैक्षिक योग्यता की जरूरत के बारे में नहीं है. यह सच्चाई और ईमानदारी की बात है.'
And our HRD minister forgot to
mention her Yale degree in her affidavit this time. But all her affidavits have had
different degrees, sigh.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) August 9,
2014
I repeat again. It's NOT about
the need of educational qualifications for a minister. It's about her honesty,
integrity and truthfulness.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) August 9,
2014
Pressed twice about discrepancy in
qualifications in her EC affidavits @smritiirani says file a PIL. I will answer the
question in court.
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) August 9,
2014
#WomenPower @smritiirani says she also has degree from
Yale University in the US & her education is not limited to DU correspondence
school
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) August 9,
2014
पहले भी हुआ है बवाल
इससे पहले भी स्मृति ईरानी की डिग्री और शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल उठे हैं. मोदी सरकार में मानव संसाधन राज्य मंत्री स्मृति ईरानी की पढ़ाई-लिखाई से जुड़े दो ब्यौरे सामने आए थे. साल 2004 के एफिडेविट में स्मृति को बीए पास बताया गया है जबकि 2014 में उन्हें बारहवीं पास बताया गया है.
दरअसल, 2004 में स्मृति ईरानी ने दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उस समय स्मृति ने अपनी शैक्षणिक योग्यता बीए बताई थी. उस एफिडेविट के मुताबिक स्मृति ने बीए की डिग्री 1996 में पूरी की थी. जबकि 2014 लोकसभा चुनाव में स्मृति जब अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतरीं तो उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता बी कॉम फर्स्ट ईयर बता दी. एफिडेविट के मुताबिक स्मृति ने 1994 में इसे पत्राचार से करने की बात कही है. 2011 में राज्यसभा के लिए नामांकन के दौरान भी स्मृति ने अपनी शैक्षणिक योग्यता बी कॉम फर्स्ट ईयर बताई थी.