बीजेपी की बेबाक नेता और कैबिनेट मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस से पूछा है कि हाथ में रिमोट कंट्रोल लेकर 10 साल तक देश का शासन चलाने वाली सोनिया गांधी की शैक्षणिक योग्यता क्या है. उमा ने यह बयान दिया क्योंकि उनसे देश की मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर कांग्रेस के तल्ख तेवरों पर सवाल पूछा गया था.
उमा भारती आज बतौर जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवीकरण मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थीं. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह दायित्व सौंपा. उमा बोलीं कि यह मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल तोहफा है. गंगा के प्रति अपना विनम्र समपर्ण दिखाने के बाद उमा उग्र हुईं कांग्रेसों हमलों के प्रतिकार में.
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने मंगलवार को ट्वीट कर स्मृति ईरानी के ग्रेजुएट न होने पर सवाल उठाया था. इस पर पलटवार करते हुए उमा भारती बोलीं कि मैं कांग्रेस राज के दौरान देश चलाने वाली सोनिया गांधी के एजुकेशन सर्टिफिकेट देखना चाहती हूं. कांग्रेस वह दिखाएं और फिर आगे बात करें. उमा बोलीं कि सोनिया गांधी को चाहिए कि वह अपने कांग्रेसियों को इस मुद्दे पर चुप कराएं.
गंगा की सफाई के सवाल पर उमा भारती बोलीं कि मुझे इस शब्द से परहेज है. गोया गंगा खुद से गंदी हो गई हो और अब उसकी सफाई कर कोई बहुत महान काम कर रहे हों. उमा बोलीं कि गंगा को हमने गंदा किया है अपने पापों से, अपनी गंदगी उसमें डालकर और अब हमें गंगा को वापस उसके प्राकृतिक स्वरूप में लेकर आना है.