राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया दी है. लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को मात देने वाली स्मृति ईरानी ने जय श्रीराम कहा है. वहीं बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा कांग्रेस का आंतरिक विषय है.
कांग्रेस में ये कल्चर है कि इस्तीफा दो, घर पर कार्यकर्ताओं को बुलाओ और हल्ला मचाओ. राहुल के इस्तीफे पर कांग्रेस नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने पद छोड़ने का फैसला लिया है तो यह बहुत बड़ी क्षति है. गांधी परिवार के बिना कांग्रेस टूट जाएगी. मेरा दृढ़ मत है कि गांधी परिवार कांग्रेस को एकजुट करता है और कांग्रेस भारत को एकजुट करती है.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा है कि उन्होंने केवल पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ा है, उन्होंने हमारे नेतृत्व से इस्तीफा नहीं दिया है. सोनिया गांधी अब हमारी पार्टी अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन वे हमारी नेता बनी हुई हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता काम करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.
Salman Khurshid,Congress on R Gandhi: He left office of party president, he doesn't cease to be our leader.Sonia Gandhi isn't president anymore but she remains our leader. By way of natural standing they'll continue to have admiration,affection,confidence of party workers in them pic.twitter.com/4rCs67jsOn
— ANI (@ANI) July 3, 2019
कवि और आम आदमी पार्टी(AAP) के नेता कुमार विश्वास ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस की हताशा समझ से बाहर है. जब सब तरफ एक ही सत्ता हो तब तो विपक्ष के लिए सबसे मुफीद मैदान होता है. जमीनी, सच्चा मुश्किल जनसंघर्ष 100 फीसदी सफलता का रास्ता है. डगमगाता विपक्ष जनहितों के खिलाफ है व हर सत्ता का अहंकार ऐतिहासिक सत्य, अत: असहमति के हाथो पर ज्यादा जिम्मेदारी है.