प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना जर्मनी के तनाशाह रहे एडोल्फ हिटलर से करने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्षराहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तानाशाह हिटलर से कौन प्रभावित था और किसने आपातकाल लगाया, इसका ‘अनुमान लगाने के लिए किसी ईनाम’ की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़िएः राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना- तानाशाह की तरह सच दबाने की कोशिश
ईरानी ने ट्वीट किया कि कांग्रेस का ‘भविष्य धुंधला’ है, न कि देश का. उन्होंने कहा, ‘बहरहाल, राहुल गांधी आपने जो किया उसके लिए शुक्रिया. भाजपा की तरफ से...ईमानदारी से.’उन्होंने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी आप इस बारे में 42 साल देरी कर चुके हैं. हिटलर से कौन प्रभावित था, किसने आपातकाल लगाया और लोकतंत्र को कुचला, इसका अनुमान लगाने के लिए कोई ईनाम नहीं है.’
@OfficeOfRG u r 42 yrs late on this 1.No prizes for guessing who was inspired by Hitler, imposed the emergency & trampled over democracy.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 21, 2017
शुक्रवार को कर्नाटक में एक समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने मोदी पर आरोप लगाया था कि आरएसएस के साथ मिलकर उन्होंने देश के विभिन्न लोकतांत्रिक संस्थानों का क्षरण किया. बाद में राहुल ने ट्वीट भी किया, ‘हिटलर ने एक बार लिखा: हकीकत को पूरी तरह जानिए, ताकि आप किसी भी समय इसका गला घोंट सकें.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि बादशाह ‘पूरी तरह नंगे’हो चुके हैं, लेकिन उनके आस-पास किसी की ‘हिम्मत’ नहीं है कि उन्हें इस बारे में बता सकें.