राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे पर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक तरफ अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगे आरोपों का बचाव किया, वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति बढ़ने के आरोपों पर मंत्री स्मृति ईरानी का बयान आया है. स्मृति ईरानी ने कहा है कि अमित शाह और उनके परिवार पर प्रहार करना कोई कांग्रेस की नई रणनीति का हिस्सा नहीं है. जब कांग्रेस पहले सत्ता में रही, तब भी उनको प्रताड़ित किया गया.
मानहानि के मुद्दे पर बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ''मैं इस बात का स्वागत करती हूं कि इस मामले को लेकर कोर्ट में केस किया गया. आरोप-प्रत्यारोप को लेकर कोई बाइट देना बड़ा आसान है. लेकिन जो परिवार इससे गुजर रहा है, उन्हें मानसिक रूप से कितनी क्षति पहुंचती है. वही इस बात को समझता है जो इस दौर से गुजर रहा होता है.''
स्मृति ईरानी ने कहा, ''मुझे लगता है कि जिसके पास छुपाने को कुछ नहीं है, वही कोर्ट में जाता है. वही सरेआम डंके की चोट पर कहता है कि आइए, अपने आरोपों को साबित कीजिए. इस मामले में कहीं ना कहीं न्यायालय की परिधि में आकर न्याय होना बिल्कुल उचित है.''
राहुल पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर अमित शाह पर न्याय की राहुल गांधी को बहुत चिंता है तो आज हम अमेठी आए हैं. सम्राट साइकिल विवाद पर न्यायालय का एक ऑर्डर आया है कि राहुल गांधी अपने फाउंडेशन के माध्यम से जिस जमीन पर कब्जा कर के बैठे हैं, वह किसानों की जमीन है. इसका भी उसी परिधि में न्याय करें और सम्राट साइकिल के लिए जो जमीन ली गई है वो भी किसानो को वापस करें.
स्मृति ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि अब अमेठी कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा. विधानसभा चुनाव में पांच में से चार सीटें BJP ने जीती है. पांचवें में भी कांग्रेस नहीं जीत पाई है, फिर भी मीडिया इसे गांधी परिवार का गढ़ मानता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव के वक्त यहां आए थे और उन्होंने यहां के लोगों से वादे किए थे. हम गौरवान्वित हैं कि आज से हम वे वादे पूरेकरने जा रहे हैं.
स्मृति ने आगे कहा कि राहुल गांधी को समझना चाहिए कि हम कांग्रेस को तोड़ नहीं रहे हैं, यहां के नेता राहुल जी को छोड़ रहे हैं. जंग बहादुर सिंह ने खुद कहा है कि जो नेता अपने कार्यकर्ताओं से नहीं मिलता, उनके साथ क्या रहना. यह राहुल गांधी की काबिलियत और नेतृत्व क्षमता पर खुद सवाल है.मुझे लगता है गठबंधन चाहे जो हो पंचर साइकिल पर कोई आदमी बैठ जाए या हाथ धक्का मारे. रिजल्ट यही होने वाला है, जो उत्तर प्रदेश चुनाव में हुआ है. मायावती का इतना उपहास करने के बाद उन्हें वह उन्हें आशीर्वाद देंगी यह मुझे नहीं लगता.
राहुल गांधी की उम्र पर तंज कसते हुए ईरानी ने कहा कि आप युवा कह रहे हैं वह 50 साल के हैं. अगर आप 50 साल के लोगों को युवा कहते हैं तो युवाओं को ठेस पहुंचती है. गुजरात चुनाव पर स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी गुजरात में भले ही कितने मंदिर घूम लें, बीजेपी को कोई मुश्किल गुजरात में नहीं होने वाली.