scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी बोलीं- अलविदा HRD, शुक्रिया! मौका देने के लिए, जो जनता ने कहा- मैंने वही किया

स्मृति ने ट्वीट किया कि बीते 2 साल में HRD मंत्रालय ने जो भी पहल की या फैसले लिए वे शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए लिए हैं.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

Advertisement

मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय छिनने के बाद पहली बार स्मृति ईरानी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. ट्विटर पर ट्रोल हो रही स्मृति ने अपने पहले ट्वीट में प्रकाश जावड़ेकर को HRD मंत्री बनने पर बधाई दी है. साथ ही 2 साल के अपने कार्यकाल के दौरान किए गए सभी बदलावों पर अपनी पीठ थपथपाई है.

स्मृति ने ट्वीट किया कि उन्हें गर्व है कि नागरिकों से फीडबैक लेने और कई बार सलाह-मशविरा करने के बाद नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2016 जल्द ही जारी होने को है. स्मीति ईरानी ने बताया कि 'स्वयं' योजना ने छात्रों को ऑनलाइन 500 कोर्सों में से मनपसंद का चुनाव करने की सुविधा दी है. स्मृति ने ट्वीट किया कि बीते 2 साल में HRD मंत्रालय ने जो भी पहल की या फैसले लिए वे शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए लिए हैं.

Advertisement

स्मृति ने साफ कहा कि उन्हें देश की सेवा का मौका देने के लिए वे पीएम मोदी की शुक्रगुजार हैं. साथ ही अब वह टेक्सटाइल मिनिस्ट्री में बेहतरीन काम करने की कोशिश करेंगी क्योंकि यह मंत्रालय देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement