मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय छिनने के बाद पहली बार स्मृति ईरानी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. ट्विटर पर ट्रोल हो रही स्मृति ने अपने पहले ट्वीट में प्रकाश जावड़ेकर को HRD मंत्री बनने पर बधाई दी है. साथ ही 2 साल के अपने कार्यकाल के दौरान किए गए सभी बदलावों पर अपनी पीठ थपथपाई है.
स्मृति ने ट्वीट किया कि उन्हें गर्व है कि नागरिकों से फीडबैक लेने और कई बार सलाह-मशविरा करने के बाद नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2016 जल्द ही जारी होने को है. स्मीति ईरानी ने बताया कि 'स्वयं' योजना ने छात्रों को ऑनलाइन 500 कोर्सों में से मनपसंद का चुनाव करने की सुविधा दी है. स्मृति ने ट्वीट किया कि बीते 2 साल में HRD मंत्रालय ने जो भी पहल की या फैसले लिए वे शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए लिए हैं.
स्मृति ने साफ कहा कि उन्हें देश की सेवा का मौका देने के लिए वे पीएम मोदी की शुक्रगुजार हैं. साथ ही अब वह टेक्सटाइल मिनिस्ट्री में बेहतरीन काम करने की कोशिश करेंगी क्योंकि यह मंत्रालय देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
Extended best wishes to @PrakashJavdekar ji who assured that he will build upon the initiatives undertaken by @HRDMinistry in last 2 years.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 6, 2016
Am glad NEP 2016 which has been drafted after exhaustive consultations & right now seeking feedback from citizens will soon be released.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 6, 2016
Congratulated @santoshgangwar ji for his contribution to @TexMinIndia & thanked him for assuring his support as I begin my new assignment.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 6, 2016