केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को लोकसभा में जेएनयू और रोहित वेमुला केस पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान वो कभी आक्रामक तो कभी भावुक नजर आईं. बातों ही बातों में उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहीं ये अहम बातेंः
1. ये सच है कि जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए गए.
2. जेएनयू के सुरक्षा विभाग ने देश विरोधी नारे की बात बताई .
3. उमर खालिद ने जेएनयू में प्रोग्राम चलाया. उसी ने बुकिंग करवाई थी.
4. यूनिवर्सिटी फैकल्टी ने छात्रों पर कार्रवाई करने की सिफारिश की.
5. उमर, अनिर्बान, आशुतोष, रामा नाग पर हमें कार्रवाई करने को कहा गया.
6. उमर और अनिर्बान ने देश विरोधी नारे लगाए.
7. जेएनयू में अफजल की फांसी पर सवाल उठाए गए.
8. पोस्टर में कन्हैया कुमार और शहला रशीद का नाम.
9. अगर कोई वीसी कहे कि मैं भगवाकरण कर रही हूं तो मैं इस्तीफा दे दूंगी. यही नहीं राजनीति भी छोड़ दूंगी.
10. राजीव गांधी कभी भी देश विरोधियों के साथ नहीं खड़े हुए. पर राहुलजी ऐसा कर रहे हैं.
11. हमने कभी भी बच्चों को वोट बैंक नहीं बनाया.
12. कांग्रेस काल में नियुक्त वीसी ने भी मुझ पर भगवाकरण का इल्जाम नहीं लगाया.
13. 16 वीसी कांग्रेस के समय में नियुक्त हुए. हमने कभी भी पक्षपात की राजनीति नहीं की.