एक ओर देश के कई शहरों में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए आंदोलन चलाए जा रहे हैं. दूसरी ओर जयपुर के एक नामी अस्पताल में एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.
मामला जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल का है, जहां पीडि़त लड़की के पिता आईसीयू में भर्ती हैं. अस्पताल के ही एक वार्ड ब्वॉय पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. मामला सामने आने पर पुलिस ने वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तफ्तीश जारी है.