पति-पत्नी के बीच खटपट और तनाव के चलते नौबत कई बार तलाक तक भी पहुंच जाती है. कई बार दंपत्ति बीच-बचाव या समझौते के इरादे से वकील या काउंसलर के पास भी पहुंचते हैं. अब ऐसी ही एक महिला काउंसलर के पास पहुंचे दंपत्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पति-पत्नी से बात करते करते महिला काउंसलर अपनी सीट से उठती है और पति पर दनादन कई तमाचे जड़ देती है.
चार मिनट के इस ‘ऑन द स्पॉट’ फैसले वाले वायरल वीडियो को 20 जुलाई 2018 को एक फेसबुक प्रोफाइल से अपलोड किया गया. इसको अब तक लगभग 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है. दस हजार से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं. दो हज़ार से ज्यादा लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है. कई लोग काउंसलर की तारीफ कर रहे हैं. कुछ ने काउंसलर की ओर से कानून को इस तरह अपने हाथ में लेने को सही नहीं माना.
महिला काउंसलर ने आखिर इस तरह क्यों सलाह लेने के लिए आए दंपत्ति में पुरुष की धुनाई करने का कदम उठाया? वो भी कैमरे पर लाइव रिकॉर्डिंग के साथ. इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पूरे मामले की तहकीकात करने का फैसला किया.
रिकॉर्डिंग को देख कर ही इतना तो पता चल गया कि ये सब एक ऑफिस जैसे कमरे में हुआ. ऑफिस में पति-पत्नी और काउंसलर ही दिखते हैं. काउंसलर पहले दंपत्ति की बातें सुनती रहती है और फिर पत्नी से मोबाइल मांग कर कैमरे की ओर एक मैसेज को दिखाती है जिस पर ‘तलाक’ लिखा हुआ होता है. इसके बाद काउंसलर कैमरे की ओर देखते हुए दंपत्ति में पति का नाम आबिद मस्तान और महिला का नाम शयारा आबिद मस्तान बताती है.
इसके बाद वो अपनी सीट से उठकर पुरुष के पास पहुंच कर कहती है "तुम्हें किस मौलाना ने बोला कि इस तरह से SMS से "तलाक" लिख कर भेज देने से तलाक हो जाता है, तुम इस्लाम को बदनाम करते हो." इसके बाद काउंसलर पुरुष को एक के बाद एक कई तमाचे रसीद करती है. साथ ही फिर उसके कान भी उमेठती है. महिला काउंसर फिर वापस अपनी सीट पर आकर फरमान सुनाती है- "एक लेटर लिख कर देती हूं, तुम इसे घर पर ले कर जाओ. लड़की को कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए.” काउंसलर के तेवर देखकर पुरुष इतना ही बोल पाता है- "जी मैडम, मै ले जाऊंगा अपनी पत्नी को घर.”
वीडियो में हो रही बातचीत का जो लहजा था वो अमूमन मुंबई या महाराष्ट्र में ही सुना जाता है. फैक्ट चेक टीम ने फिर वीडियो की जांच का रुख फिर मुंबई की तरफ मोड़ा. खोजबीन से पता चला कि वीडियो में दिख रही है महिला काउंसलर "हेल्प केयर फाउंडेशन’ नाम से NGO चलाती है.
महिला का नाम शबनम शेख है लेकिन सब इन्हें शबनम आपा के नाम से जानते हैं. शबनम शेख से जब वीडियो के बारे पूछा तो उन्होंने कहा, "वीडियो में दिख रही बात बिलकुल सच है और उस शख्स की पिटाई हमने ही की थी. लड़की ने हमें शिकायत की थी कि उसके पति ने SMS से तलाक भेज कर 9 महीने पहले घर से निकाल दिया. SMS पर तलाक लिख कर भेजने वाला शख्स मुंबई के घाटकोपर का रहने वाला है.
शिकायत मिलने के बाद मैंने दंपत्ति को 14 जुलाई 2018 को बांद्रा में अपने ऑफिस बुलाया था. पहले दोनों के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी. SMS से तलाक़ देने के सवाल पर मैंने उसे पीटा था. अब देखिए पिटाई के बाद पति-पत्नी अच्छे से साथ रहे रहे हैं.”
और खोज बिन में यह पता चला कि दबंग स्टाइल में एनजीओ चलाने वाली महिला सोशल वर्कर नशा मुक्ति केंद्र भी चलाती है. इनके फेसबुक अकाउंट को चेक किया तो देखा कि ये और भी मामले में खुद जज बनकर फरियादियों की बात सुनती हैं और फिर फैसले देती हैं, साथ-साथ पूरी कार्यवाही को लाइव दिखाती भी हैं. इस वायरल वीडियो को भी खुद शबनम शेख ने अपने फेसबुक हैंडल से लाइव किया था. इससे पहले भी केस को हैंडल करते करते शबनम शेख ऐसे ही औरों की पिटाई कर चुकी हैं.
शबनम शेख इससे पहले भी सुर्खियों में रही हैं. जब बिग बॉस के प्रतियोगी जुबैर खान को सलमान खान ने बीच शो से बाहर निकाल दिया था. उस समय शबनम शेख जुबैर खान के समर्थन में आकर सलमान खान के विरुद्ध बातें की थी. बाद में किसी बात को लेकर रवि पुजारी गैंग से 1 करोड़ रुपये की धमकी मिलने पर इन्हें पुलिस से सुरक्षा भी ले रखी.
वायरल टेस्ट में साबित हुआ कि वीडियो में जो दिखाया जा रहा है वो सच है और वाकई SMS के सवाल पर काउंसलर ने पुरुष की पिटाई की थी.