भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तस्करों की साजिश को नाकाम करते हुए BSF के जवानों ने एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया. 27 मार्च को उत्तर बंगाल फ्रंटियर की स्पेशल टीम ने दार्जिलिंग के पास एक गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया. जब BSF की टीम ने तस्करों को चुनौती दी तो कुछ तस्कर मवेशियों के साथ भागने लगे. जवानों ने पीछा कर मवेशियों को जब्त कर लिया. इसी बीच एक तस्कर ने अचानक BSF जवान पर पिस्टल से फायर कर दिया, लेकिन गोली मिसफायर हो गई.
मौके पर मौजूद कांस्टेबल ललित राउत ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने उनके सिर पर हमला कर दिया और गला घोंटने की कोशिश की. बावजूद इसके कांस्टेबल ललित राउत ने हिम्मत नहीं हारी और हमलावर को दबोचे रखा. इसी दौरान अन्य जवान भी पहुंच गए और तस्कर को पकड़ लिया.
तस्कर के पास से हथियार बरामद
पकड़े गए भारतीय तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन के पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक कीपैड मोबाइल और चार मवेशी जब्त किए गए. पूछताछ में पता चला कि वह पहले भी बॉर्डर पर तस्करी के मामलों में शामिल रह चुका है. उससे जब्त सामान के साथ फांसीदेवा थाना, दार्जिलिंग को सौंप दिया गया है.
पिछले 15 दिनों में BSF ने जब्त किया करोड़ों का सामान
BSF उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने बीते 15 दिनों में 60 मवेशी, 3100 बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप, 17.5 किलो गांजा और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए हैं. इन सभी की कुल कीमत 23,04,998 रुपये आंकी गई है.