कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात से अहम राजमार्ग बंद हो गए और विमानों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के संयोजक आमिर अली ने बताया कि कश्मीर और शेष घाटी के बीच का एकमात्र सड़क संपर्क जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग भारी हिमपात के कारण बंद हो गया है. अनंतनाग जिले के काजीगुंड में 1.25 फीट से भी ज्यादा बर्फ जमा हो गई है.
उन्होंने कहा, ‘सड़कों को साफ करने का काम चल रहा है और यातायात की अनुमति देने का फैसला मौसम की स्थिति पर निर्भर है.’ संभागीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, ‘जितने भी स्कूल अब तक खुले हुए थे, सभी को बंद कर दिया गया है.’ खराब मौसम के कारण श्रीनगर और जम्मू के बीच की सभी उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं.
एक अधिकारी ने बताया, ‘श्रीनगर में लगातार चल रहे हिमपात और खराब दृश्यता के कारण श्रीनगर और जम्मू के बीच की सभी उड़ानों को निरस्त कर दिया गया है.’ हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भी रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है. मनाली, कुफरी और नरकंडा में भी इस मौसम में पहली बार बर्फ गिरी.
शिमला और कुल्लू से दिल्ली को जाने वाली उड़ानें भी कोहरे के कारण निरस्त कर दी गईं.
दिल्ली में लोगों को अपेक्षाकृत गर्म सुबह का अहसास हुआ. हालांकि हल्की बारिश के कारण सर्दी भी रही.