हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के कारण शुक्रवार को तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया. मौसम अधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में बर्फबारी और बारिश की कोई सम्भावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार शिमला में बीते 24 घंटों में हल्की बारिश हुई है, वहीं कुफरी और नारकंडा के नजदीकी क्षेत्रों में कई बार हल्की बर्फबारी हुई.
पर्यटकों के पसंदीदा मनाली में भी बर्फ गिरी है. अधिकारी ने बताया लाहौल और स्पीति, चम्बा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान्य बर्फबारी हुई है.
केलांग में दो सेंटीमीटर, जबकि किन्नौर जिले के काल्पा में 1.5 सेंटीमीटर बर्फ मापी गई. कसौली, धर्मशाला, मनाली, चम्बा और डलहौजी सहित अधिकांश पर्वतीय स्थलों पर रूक-रूककर बारिश हुई.
काल्पा का तापमान शून्य से 3.5 डिग्री कम, मनाली का तापमान शून्य से एक डिग्री कम और धर्मशाला का तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शिमला का न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.