जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने दस्तक दे दी है. इसकी वजह से उत्तर-पश्चिम हिमालय के तमाम इलाकों में मौसम एक बार फिर से बदल चुका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस वेदर सिस्टम के चलते 21 फरवरी तक उत्तर-पश्चिम हिमालय के तमाम इलाकों में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला 18 फरवरी से काफी तेजी पकड़ लेगा. कश्मीर घाटी के कई इलाकों में भारी बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश और बर्फबारी का इलाका कश्मीर के तमाम इलाकों में रहेगा, लिहाजा यहां पर कई इलाकों में हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ जाएगा. जम्मू कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बारिश और बर्बादी का सिलसिला 20 फरवरी तक बना रहेगा.
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पर अगले 24 घंटे में कुल्लू-मनाली चंबा डलहौजी काजा किन्नौर में कई जगहों पर बर्फबारी होने की संभावना है. इन इलाकों में कई जगहों पर भारी बर्फबारी होने की भी आशंका है. बारिश और बर्फबारी का यह सिलसिला हिमाचल के तमाम इलाकों में 20 फरवरी तक जारी रहेगा. उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम करवट ले लेगा और कई जगहों पर 18 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की जाएगी.
मैदानी इलाकों की बात करें तो उत्तरी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसा अनुमान है की वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते इन इलाकों में 19 और 20 फरवरी को मौसम करवट लेगा.