ब्रिटने में बर्फ़ीला तूफ़ान एक बार फ़िर लौट आया. हफ़्ते में दूसरी बार हुई भारी बर्फबारी ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कड़ाके की ठंड ने रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर ब्रेक लगा दिया है.
बर्फ़बारी के चलते विमान, रेलवे और सड़क यातायात पर काफ़ी ख़राब असर पड़ा है. बर्मिंघम और ईस्ट मिडलैंड एयरपोर्ट की हवाई पट्टियों पर बर्फ़ जमने की वजह से उड़ानें रोक दी गई हैं. साउथ वेल्स, पश्चिमी और मध्य इंग्लैंड में कई जगह 4 इंच मोटी बर्फ़ की परत जम गई है.
हालांकि लंदन इस बार बर्फ़ की मार से बचा हुआ है लेकिन बारिश ने वहां की सर्दी बढ़ा दी है.