समूचे उत्तरी यूरोप में जमा देने वाली ठंड और बर्फबारी की वजह से 12 लोगों की मौत हो गयी और इससे हवाई यातायात मे भी खलल पड़ी है.
उत्तरी यूरोप के सभी हवाई अड्डे बंद कर दिए गए जबकि बर्फ जमी होने के कारण सड़कों वाहन भी नदारद रहे. यूरोप में चलने वाली रेलगाड़ियों भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बोस्निया, सर्बिया और मोंटेनीग्रो में अधिकारियों ने आपातकाल लागू कर दिया है.