घाटी में बर्फ पड़ी है और सर्दियों ने दस्तक दे दी है. धरती के जन्नत के तौर पर मशहूर जम्मू-कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है और इसी के साथ वहां ठंड का ऐलान कर दिया गया है.
भयानक बाढ़ से तबाह हुई घाटी की मुश्किलें बर्फबारी ने और बढ़ा दी है. बाढ़ के कारण हजारों लोग निर्वासित जीवन जीने को मजबूर हैं. लोग सड़कों और खुले में जिंदगी गुजारने पर मजबूर है. ऐसे में बर्फबारी ने उनके लिए दोहरी मुश्किल खड़ी कर दी है. लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें शेल्टर मुहैया कराया जाए. कश्मीर में सर्दियों में तापमान बहुत गिर जाता है ऐसे में सर्दियों की घोषणा ने लोगों को परेशान कर दिया है.
गौरतलब है कि हाल में जम्मू-कश्मीर में भयानक बाढ़ से लगभग 300 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग बेघर हो गए. घाटी में आई बाढ़ को कश्मीर में 50 सालों में सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा माना गया है. बाढ़ से विस्थापितों के पुनर्वास का काम अब भी नहीं हो पाया है. खुले में जिंदगी गुजार रहे लोगों के लिए बिना छत हाड़ कंपाने वाली सर्दी झेल पाना वाकई मुश्किल है.