scorecardresearch
 

तो क्या कर्नाटक में सियासी संकट खत्म?

कर्नाटक की भाजपा सरकार पर जिन 19 बागी विधायकों के कारण खतरा मंडराता नजर आ रहा था, लगता है सत्ताधारी पार्टी उन्हें पटरी पर लाने में कामयाब हो गयी है.

Advertisement
X

Advertisement

कर्नाटक की भाजपा सरकार पर जिन 19 बागी विधायकों के कारण खतरा मंडराता नजर आ रहा था, लगता है सत्ताधारी पार्टी उन्हें पटरी पर लाने में कामयाब हो गयी है.

बागी विधायकों की मुहिम के अगुवा बने राज्य सरकार के ही एक मंत्री ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा उनके नेता हैं.

मंत्री पद देकर बागी नेताओं को रजामंद करने की कोशिशों और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दलबदल कानून के तहत नोटिस थमाने की धमकी के बीच असतुंष्ट विधायकों की अगुवाई कर रहे आबकारी मंत्री एम पी रेणुकाचार्य ने कहा है कि अगले हफ्ते विश्वास प्रस्ताव पर होने वाले मतदान से पहले सरकार स्थिर है.

रेणुकाचार्य ने गोवा के एक होटल से कन्नड़ टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘येदियुरप्पा हमारे नेता हैं. सरकार स्थिर है. हम बैंगलोर वापस जा रहे हैं.’ गौरतलब है कि गोवा के जिस होटल से रेणुकाचार्य ने फोन पर बात की, उस होटल में उनके साथ 14 बागी विधायक भी ठहरे हैं.

Advertisement
Advertisement