राजनीतिक व्यंग्य की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका इंडिया टुडे ग्रुप के 'सो सॉरी ' पॉलीटून को एक बार फिर सम्मानित किया गया है. इस बार 'सो सॉरी' को बीसीएस रत्न अवॉर्ड मिला है.
सो सॉरी के लिए इंडिया टुडे ग्रुप को अवॉर्ड
19 मार्च को गुड़गांव में आयोजित एक समारोह में 'सो सॉरी ' को ब्रॉडकास्ट एक्सिलेंस फॉर बेस्ट पॉलीटून सीरीज ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया. 'सो सॉरी' पॉलीटून को यह अवार्ड दूसरी बार मिला है.
गौरतलब है कि इस शो के लिए 2014 में इंडिया टुडे ग्रुप को फिक्की फ्रेम्स-2014 अवॉर्ड्स की ओपन कैटगरी में 'इनोवेशन इन एनिमेशन' का अवॉर्ड दिया गया था.
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से पहले उनके दफ्तर के आधिकारिक ट्विटर हेंडल 'द व्हाइट हाउस' ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें 'सो सॉरी' का जिक्र था. इस वीडियो में 'आज तक' की फुटेज का भी इस्तेमाल किया गया था.