देश में लोकसभा चुनाव आखिरी दौर में हैं. सियासी पारा उबाल पर है. सोशल मीडिया पर भी चुनाव की चर्चा जोरों पर है. इस बीच, यू-ट्यूब ने टॉप 10 वीडियो की लिस्ट तैयार की है जिन्हें बीते अप्रैल में सबसे अधिक देखा गया. इसमें 'इंडिया टुडे ग्रुप' की खास पेशकश 'सो सॉरी' के दो वीडियो शामिल हैं.
यू-ट्यूब की इस लिस्ट में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के 'डॉन' अवतार पर बने 'सो-सॉरी' का वीडियो दूसरे नंबर पर है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर बना स्पूफ दसवें नंबर पर है.
यू-ट्यूब पर सियासी खबरों की व्यूअरशिप तेजी से बढ़ती जा रही है. यू-ट्यूब पर चुनाव की खबरों, ब्रेकिंग न्यूज, चुनावी भाषणों, कार्टून सहित तमाम कंटेंट के लिए निर्भरता बढ़ती ही जा रही है.
यू-ट्यूब ने टॉप 10 वीडियो की लिस्ट भारत में इनकी व्यूअरशिप के आधार पर तैयार की गई है.