पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में डायन बता कर एक महिला और उसके परिवार को टॉर्चर किए जाने का मामला सामने आया है. महिला और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार भी किया जा रहा है और गांव छोड़ कर जाने का आदेश दिया गया है.
गांव छोड़कर जाने का आदेश
ये दूसरी घटना है जहां गांव के किसी एक महिला को डायन बता कर गांव वालों ने टॉर्चर किया जा रहा है. आदेश न मानने पर पिटाई करके गांव से बाहर निकाल देने की धमकी दी जा रही है.
ओझा ने लगाया था आरोप
दरअसल कालना थाने के बाघनपाड़ा कोंडापुर गांव में एक लड़की बीमार पड़ी और अजीब हरकतें करने लगी. उसके घर वाले उसे एक ओझा के पास ले गए. ओझा ने गांव की ही साबित्री कोड़ा नाम की महिला पर जादू-टोना करने का आरोप लगा दिया. इसके बाद से इस महिला की मुश्किलें शुरू हो गई.
लिखित शिकायत कर मांगी सुरक्षा
धीरे-धीरे ये बात पूरे इलाके में फैल गई. महिला पर डायन होने का आरोप लगा कर गांव वालों ने उसे और उसके पति को पीटा. गांववालों ने उसे गांव छोड़कर जाने का ही फरमान सुना डाला. अब महिला ने कानून का सहारा लेने का फैसला किया है. महिला और उसके पति ने कलना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और सुरक्षा की मांग की है.