कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने टीवी एंकर अमृता राय से अपने संबंधों को लेकर कहा कि सोशल मीडिया तो एंटी सोशल है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ये सब आरएसएस की साजिश है.
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'सोशल मीडिया तो एंटी सोशल है. यह आरएसएस की सोची समझी साजिश है, जो फर्जी आईडी बनाकर मेरे खिलाफ अभियान चला रहा है.' यह पूछने पर कि सोशल मीडिया में उनके खिलाफ अभियान चलाए जाने पर क्या वह कोई कानूनी कार्रवाई करेंगे, कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आरएसएस की साजिश और सोशल मीडिया के खिलाफ वह कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते.
सीमांध्र में कांग्रेस के कमजोर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो आने वाली 16 मई को साफ हो जाएगा, जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर फिर कहा कि वह (मोदी) खुद को नियम कायदों, संवैधानिक व्यवस्थाओं और चुनाव आयोग से ऊपर मानते हैं.
उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल किया कि मोदी ने धर्म के आधार पर वोट मांगने की कोशिश की है, तो अब तक उसने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? अपने मंच के पीछे भगवान राम की तस्वीर लगाकर मोदी चुनावी सभाएं करते हैं, जो जनप्रतिनिधित्व कानून का सरासर उल्लंघन है.