scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर राम रहीम के खिलाफ गुस्सा, लोगों ने कहा- इस रेपिस्ट को उम्रकैद हो

राम रहीम को रेप के दोषी होने पर 10 साल की सजा सुनाई गई है. आइए जानते हैं इस फैसले पर लोग कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement
X
राम रहीम
राम रहीम

Advertisement

राम रहीम को रेप के दोषी होने पर 10 साल की सजा सुनाई गई है. आइए जानते हैं इस फैसले पर लोग कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

- ट्विटर यूजर @rathoreabhinav4  ने लिखा- 10 साल बहुत कम है, 20 साल की सजा इन्हें होनी चाहिए. जबकि @nabarun_guha45 ने लिखा कि न्यायपालिका को बधाई.

@snehavachhaney लिखती हैं कि अगर देश को बेहतर बनाना है तो जगदीप सिंह जैसे और भी जज होने चाहिए. @iFunkaar  ने लिखा कि 10 साल अच्छा है, लेकिन आजीवन कारावास की सजा होनी चाहिए.

 @SridharNavneeth  ने लिखा कि इन्हें पहले ही सजा मिलनी चाहिए थी. लेकिन नहीं से अच्छा है कि देर से ही जेल में पहुंचा दिए गए. @neeraj1malhotra लिखते हैं कि सीरियल रेपिस्ट को आजीवन कारावास की सजा होनी चाहिए थी.

हितेश चतुर्वेदी @iamhiteshved ने लिखा कि अगर देश में हर रेपिस्ट को ऐसी सजा मिले तो भारत का भविष्य बेहतर होगा. राजेंद्र विजय @rajendra51vijay  ने लिखा कि यह खुशी की बात है कि ज्यादातर लोग और सजा की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

 

अर्जुन @arjunmody01 ने लिखा कि केस 2002 में हुआ था. मतलब केस के बाद वह जितने दिन बाहर रहा, उससे कम वक्त ही जेल के भीतर रहेगा. @Alllahdin ने लिखा कि राम रहीम को आसाराम के सेल में रखा जाना चाहिए.

जानें कैसे मिली सजा

रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है. उसको 10 साल की सजा सुनाई गई है. सजा पर बहस पूरी होने के बाद राम रहीम जज के सामने रहम की भीख मांगने लगा. इस केस की सुनवाई के लिए रोहतक जेल के अंदर कोर्ट रूम बनाया गया था.

पंचकूला से जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर से रोहतक पहुंचे थे. उन्होंने दोनों पक्षों को बहस के लिए 10-10 मिनट का समय दिया था. अभियोजन पक्ष ने राम रहीम के लिए उम्रकैद की मांग की थी. वहीं, बचाव पक्ष ने कहा कि राम रहीम समाज सेवी हैं. उन्होंने लोगों की भलाई के लिए काम किए हैं. इसका संज्ञान लेते हुए सजा में नरमी बरती जानी चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement