scorecardresearch
 

सोनू निगम की जेट परफॉर्मेंस के बाद दिल्लीवाले का 'मिनी कंसर्ट'

जेट एयरवेज की फ्लाइट में सोनू निगम के गाना गाने पर बवाल मचा है. एयरलाइंस ने क्रू को सस्पेंड कर दिया है, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग खूब चुटकी ले रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

'दो पल का ख्वाबों का कारवां...' और 'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो...' जैसे गाने जेट एयरवेज की फ्लाइट में गाकर सोनू निगम विवादों में घिर गए. अब तक आपको यह भी पता चल गया होगा कि एयरलाइंस ने पांचों क्रू मेबर्स को सस्पेंड कर दिया है. आज का पूरा दिन डीजीसीए और सोनू निगम के हाथ में रहा. सोनू निगम ने सस्पेंशन को जहां असहिष्णुता बताया वहीं डीजीसीए ने वो छह कारण बताए जिनसे नियमों की धज्जियां उड़ीं. इसी बीच दिल्ली के एक 'ट्विटरबाज' ने लगातार ट्वीट करके ट्विटर पर तहलका मचा दिया. आप भी पढ़िए, अक्षर पाठक के ये दिलचस्प ट्वीट-

1. एयरहोस्टेस सोनू निगम: 'जेट एयरवेज में आपका स्वागत है. मैं इस विमान की मुख्य कर्मचारिका हूं, अब मुझे रात-दिन...बस तुम्हारा ही ख्याल है.'

2. 'ट्रे-टेबल बंद कर लें. कुर्सी की पेटी बांध लें. टॉयलेट 'जाने नहीं देंगे तुझे...जाने तुझे देंगे नहीं.'

Advertisement

3. 'केबिन में हवा के दबाव में कमी होने पर, 'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें तेरे साथ हों.''

4. 'कृपया ध्यान दें. आपातकालीन स्थिति में विमान के पिछले भाग में 'दो दरवाजे मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके.''

5. 'अधिक जानकारी के लिए सीट पॉकेट में रखे निर्देश पत्र को, तक तक तक तकते रहना, मेरी बक बक बक सुनते रहना.'

6. 'बंगलुरु में आपका स्वागत है. इस वक्त बाहर का तापमान 18 डिग्री है क्योंकि 'सूरज हुआ मद्धम चांद जलने लगा.''

Advertisement
Advertisement