scorecardresearch
 

कराची हमलाः पाकिस्तानी मीडिया का प्रोपेगेंडा, आतंकियों के पास से मिले भारतीय हथियार

पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात हुए हमले का इस्तेमाल भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा के तौर पर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तो ऐसे-ऐसे दावे किए गए जो बेहद चौंकाने वाले तो थे ही साथ में हास्यास्पद भी.

Advertisement
X

पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात हुए हमले का इस्तेमाल भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा के तौर पर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तो ऐसे-ऐसे दावे किए गए जो बेहद चौंकाने वाले तो थे ही साथ में हास्यास्पद भी. यहां तक की स्थानीय मीडिया ने भी अपुष्ट दावे किए जिसने दोनों देश के बीच नफरत फैलाने का काम किया.

Advertisement

पाकिस्तानी वेबसाइट 'द नेशन' ने दावा किया कि एयरपोर्ट पर आतंकियों से जो हथियार बरामद हुए हैं, वह भारत निर्मित हैं. आपको बता दें कि आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है और पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रवक्ता ने बताया है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमलावर उजबेकिस्तान के हैं.

कुछ ऐसा ही काम जियो न्यूज ने भी किया. चैनल के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल से दावा किया गया कि डी जी रैंजर्स के मुताबिक घटना की जगह से भारत निर्मित हथियार मिले हैं.

 

सोशल मीडिया पर तो ऐसे-ऐसे दावे किए गए मानों भारत ने पाक के खिलाफ युद्ध ही छेड़ दिया हो. एक शख्स ने लिखा कि आतंकियों से जो हथियार मिले हैं, उस पर संस्कृत में मोदी लिखा है.

 

Advertisement
बात दोनों देशों के बीच रिश्तों को खराब करने की हो तो आतंकी हाफिज सईद कैसे पीछे रहता. उन्होंने ट्वीट किया कि यह पाकिस्तान पर हमला है. भारत द्वारा छेड़े गए इस युद्ध के पीछे नरेंद्र मोदी की नई सिक्योरिटी टीम है. मुल्क जानता है कि असली दुश्मन कौन है.

Advertisement
Advertisement