scorecardresearch
 

मुंबई में समाजिक कार्यकर्ता की अपहरण के बाद जमकर की गई पिटाई

सोमवार की रात मुंबई के अंधेरी इलाके में कुछ लोगों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता मकबूल की जमकर पिटायी कर दी. मकबूल का दोष ये था कि वो मुंबई के बारों में अश्लीलता परोसने वाली और उनके साथ इस काम में लिप्त नाबालिग लड़कियों को पुलिस कि मदद से छुड़ाता था.

Advertisement
X
सामाजिक कार्यकर्ता मकबूल
सामाजिक कार्यकर्ता मकबूल

सोमवार की रात मुंबई के अंधेरी इलाके में कुछ लोगों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता मकबूल की जमकर पिटाई कर दी. मकबूल का दोष ये था कि वो मुंबई के बारों में अश्लीलता परोसने वाली और उनके साथ इस काम में लिप्त नाबालिग लड़कियों को पुलिस कि मदद से छुड़ाता था. ये बात कुछ बार मालिकों को नागवार गुजरी और सोमवार रात करीब नौ बजे कुछ अज्ञात लोगों ने पिस्तौल कि नोंक पर उसका अपहरण कर लिया और बाद में एक जगह ले जाकर जमकर पिटाई की. हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद लोकल पुलिस की नींद टूटी और सुबह करीब चार बजे शिकायत दर्ज की गई.

Advertisement

जिस समय मकबूल का अपहरण किया गया वह किसी काम से अंधेरी जा रहा था. पीड़ित की मानें तो जब मकबूल को कुछ लोग लेकर जा रहे थे तो उसके दो आदमियों ने इसको देख लिया, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. थोड़ी ही देर में अंधेरी पुलिस घटनास्थल पर जा पहुंची और मकबूल को पुलिस स्टेशन ले आयी.

इस मामले में पुलिस का रवैया भी बहुत अच्छा नहीं था. पुलिस स्टेशन लाने के घंटों बाद तक भी खून से लतपथ पीड़ित मकबूल का मेडिकल तक नहीं कराया गया. हालांकि जब अंधेरी पुलिस स्टेशन पर मीडिया का जमावड़ा बढ़ना शुरू हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई. मीडिया के आने के बाद ही मेडिकल कराया गया और फिर शिकायत दर्ज कराने का सिलसिला शुरू हुआ.

Advertisement
Advertisement