दिल्ली पुलिस ने नोट के बदले वोट घोटाले में कथित तौर पर अमर सिंह और भाजपा सांसदों के बीच संपर्क सूत्र का काम करने वाले सुहैल हिंदुस्तानी को गिरफ्तार किया. यह इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिंदुस्तानी को अपराध शाखा द्वारा सात घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने अमर सिंह के कभी करीबी रहे संजीव सक्सेना की गिरफ्तारी के बाद हिंदुस्तानी को पूछताछ के लिए बुलाया था.
पुलिस ने संजीव सक्सेना को तीन भाजपा सांसदों को कथित तौर पर धन पहुंचाने को लेकर गिरफ्तार किया था. पूछताछ के लिए हाजिर होने से पहले हिंदुस्तानी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आरोप लगाकर उन्हें इस घोटाले में घसीटने की कोशिश की. हिंदुस्तानी ने कहा कि वह यही बात पुलिस को कहेंगे.
मामले में जांच कर रहे दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों की पूछताछ से पहले हिंदुस्तानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे अमर सिंह और अहमद पटेल (कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव) के फोन आए थे.
प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) के करीबी लोगों से और 10 जनपथ से भी मुझे फोन आए.’ लेकिन उसने फोन करने वाले सभी लोगों के नाम नहीं बताये. उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले हफ्ते फटकार लगाए जाने के बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस के समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह से पूछताछ करने की उम्मीद है. दिल्ली पुलिस ने सिंह से पूछताछ के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की राय मांगी थी.
राज्यसभा सचिवालय ने कहा कि राज्यसभा सांसद सिंह से पूछताछ करने के लिए उसकी अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है. राज्यसभा महासचिव वी के अग्निहोत्री ने कहा, ‘अमर सिंह से पूछताछ के लिए राज्यसभा सभापति (हामिद अंसारी) से कोई अनुमति नहीं मांगी गई है. इसलिए अनुमति देने का सवाल ही नहीं पैदा होता.’
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाजपा सांसद अशोक अरगल और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहायक सुधींद्र कुलकर्णी से भी पूछताछ हो सकती है. अरगल को कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी.
कुलकर्णी ने कथित तौर पर स्टिंग ऑपरेशन की व्यवस्था की थी. पुलिस परिसर में घुसने से पहले हिंदुस्तानी ने कहा कि उन्होंने नोट के बदले वोट घोटाले की जांच करने वाली संसदीय समिति से जो कुछ भी कहा था वो सब वह पुलिस से कहेंगे.