सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले के मुख्य गवाह मोहम्मद आजम पर मंगलवार शाम को फायरिंग की गई. गोली उसके कंधे को छू कर निकल गई. फायर करने वाले का अभी पता नहीं चला है. आजम पर हुए हमले से पुलिस महकमे में खलबली मच गई.
मोहम्मद आजम उदयसागर पाल से मोटरसाइकिल पर लौट रहा था. तभी पीछे से मोटर साइकिल पर आए दो युवकों में से एक ने उस पर फायर किया. एक गोली उसके कंधे को छूकर निकल गई और दूसरी मोटर साइकिल पर लगी. नकाब लगे होने के कारण वह हमला करने वालों को पहचान नहीं सका.
आजम को यहां एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले की जांच कर रही सीबीआई ने मोहम्मद आजम को प्रमुख गवाह बना रखा है. उसके सुप्रीम कोर्ट में बयान भी हो चुके हैं.
जेल से रिहा होने के बाद से वह उदयपुर में अपने निवास पर ही रह रहा था. कई दिनों तक घर पर रहने के बाद पिछले कुछ दिनों से वह अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल पर भी तफरीह करने के लिए निकलता है.