scorecardresearch
 

सोहराबुद्दीन केस: सीबीआई ने शाह से पूछताछ की

सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह से शनिवार को पूछताछ शुरू कर दी. गुजरात उच्च न्यायालय ने सीबीआई को पूछताछ के लिए शाह को दो दिन की रिमांड में लेने की मंजूरी दी थी.

Advertisement
X

Advertisement

सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह से शनिवार को पूछताछ शुरू कर दी. गुजरात उच्च न्यायालय ने सीबीआई को पूछताछ के लिए शाह को दो दिन की रिमांड में लेने की मंजूरी दी थी.

शाह को सुबह दस बजे साबरमती केंद्रीय कारागार से सीबीआई कार्यालय लाया गया. सूत्रों के मुताबिक पूर्व राज्य मंत्री को सीबीआई के अधिकारियों को सौंपने से पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. शाह के दो वकील मितेश अमीन और यतीन ओजा भी पूछताछ के दौरान सीबीआई कार्यालय में मौजूद थे.

उच्च न्यायालय ने उन दोनों को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति दी थी लेकिन उन्हें इतनी दूर रहना था जहां से वह सीबीआई अधिकारियों और शाह के बीच की बातचीत नहीं सुन सके.

सीबीआई ने शाह पर हत्या, वसूली, अपहरण और साक्ष्य मिटाने के आरोपों के तहत मामले दर्ज कराए हैं. इससे पहले भी सीबीआई ने न्यायिक हिरासत में शाह से पूछताछ की थी जिस दौरान उन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद न्यायालय ने उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ करने की अनुमति दे दी.

Advertisement
Advertisement